इस तरह की घटनाएं अब आम बात होती जा रही है। इसकी जितनी निंदा की जाय कम है। उत्तर प्रदेश में अब भाजपाइयों से आईपीएस भी खौफ खाने लगे है। वो अलग बात है कि योगी जी रोज़ अपना तकिया कलाम दुहराते रहते हैं कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इज़ाज़त नहीं दी जायेगी। सत्ता के नशे में चूर भाजपाई भी योगी जी के आदेशों का बेधड़क अनुपालन कर रहे हैं। वह कानून को हाथ में तो नहीं ही ले रहे, बल्कि अपने पैरों से रौंद रहे हैं। खैर हाथ में तो नहीं ही ले रहे हैं न?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें