सोमवार, 3 दिसंबर 2012

मेरे राम

   आज कल मैं वाल्मीकि रामायण पढ़ रहा हूँ। अपनें राम को और बेहतर जाननें के लिए। कुछ जान सका परन्तु बहुत कुछ जानना शेष है। मेरी छुद्र बुद्धि के अनुसार राम को लोग दो तरह से जानते और मानते हैं 1- राम भगवान् थे, जो मनुष्य के रूप में अवतरित हुए। 2- राम मनुष्य थे, जो सत्कर्मों से भगवान् बन गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें