हम सभी नव वर्ष (2013) की बधाइयों के आदान प्रदान में लगे हैं, लेकिन इस बार पिछले वर्षों की भांति का उल्लास नदारद है। दिल्ली बलात्कार कांड की पीडिता का दर्द हम सभी भारत वासियों के दिलो- दिमाग में घर सा कर गया है। हम प्रत्येक वर्ष नव वर्ष के प्रथम दिन मंगल कामना करते हैं कि हम सभी का नूतन वर्ष खुशियों और उल्लास से परिपूर्ण हो, लेकिन खुशियों के बीच छुपी दुश्वारियां भी सूर्प नखा की तरह हमारे आपके जीवन में प्रवेश कर अपना कुरूप चेहरा दिखा ही जाती हैं। हमें हमारे व्यक्तित्व के लक्ष्मण को सदैव सावधान रखना होगा जिससे इस कुरूप और विभत्स सूर्प नखा को कठोर दंड दिया जा सके। आप सभी मित्रों को नव वर्ष 2013 की हार्दिक शुभ कामनाओं सहित आपका अपना- सुशील अवस्थी "राजन" पूर्व विधायक प्रत्याशी, 175, कैंट विधान सभा क्षेत्र, लखनऊ, यूपी, मोबाइल- 09454699011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें