भगत के बस में हैं भगवान् ....... इस भजन को सिर्फ एक बार सुन भर लीजिये ...... किसनें गाया किसनें बजाया मुझे कुछ भी नहीं मालूम ..... अगर कुछ मालूम है तो सिर्फ इतना कि यह बड़ा ही प्यारा भजन है। यह भजन भगवान् श्री कृष्ण जी को सम्मुख रखकर लिखा और गाया गया है,,,,, परन्तु मैं ठहरा राम भक्त सो अपनें इष्ट की फोटो चस्पा कर दी है। अब और समय न जाया करिए।।।। और सुनिए प्रभु में आसक्ति पैदा कर देनें वाला यह प्यारा भजन .....भगत के बस में हैं भगवान्।।।।।।।।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें