शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

सुनों मुलायम .....

    केंद्र सरकार और कांग्रेस को लेकर सारे देश और सभी समुदायों में आक्रोश है। महंगाई और भ्रष्टाचार नें हर देशवासी की कमर तोड़ी है, फिर वह चाहे हिन्दू हो या मुसलमान, सिक्ख हो या ईसाई। लेकिन समाजवादी पार्टी इस भ्रष्ट और निकम्मी केंद्र सरकार को बचानें में लगी है। यह पार्टी एक तरफ तो fdi और महंगाई मुद्दे पर सड़कों पर उतर कर विरोध करती है, तो दूसरी तरफ आम आदमी का विश्वास खो चुकी कांग्रेस की केंद्र सरकार को बचानें का आश्वासन भी देती है। आम आदमी आज सबसे ज्यादा महंगाई से परेशान है न कि सपा द्वारा साम्प्रदायिक कही जानें वाली भाजपा से। लेकिन सपा नेता कांग्रेस सरकार को समर्थन के पीछे एक ही वजह बारम्बार गिना रहे हैं, और वह है सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर जो रखना है। महंगाई का दानव आम आदमी का जीवन निर्वहन कितना कठिन कर रहा है, शायद इसका जरा भी एहसास इन तथाकथित समाजवादियों को नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें