मंगलवार, 21 अगस्त 2012

महंगाई मुबारक हो

    मेरी समझ से महंगाई और भ्रष्टाचार देश के समक्ष दो बड़ी समस्याएं हैं, जिनसे आम आदमी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। केंद्र सरकार चला रही कांग्रेस पार्टी चुनावों के समय खुद को आम आदमी की पार्टी कहते नहीं थकती है, नारा देती है, "कांग्रेस का हाँथ, आम आदमी के साथ" लेकिन आम आदमी को व्यथित कर रहे इन दोनों मुद्दों को हल करनें में कांग्रेस पूरी तरह से विफल रही है। अब तो केंद्र सरकार के बेशर्म मंत्री महंगाई के फायदे गिनानें की गलाकाट प्रतिस्पर्धा में शामिल हो चुके हैं। अभी कुछ दिन पूर्व बेशर्म केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा  नें देशवासियों को महंगाई की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि "महंगाई से किसानों को फायदा हुआ है" मैं भी किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूँ, महंगाई से मुझे क्या फायदा हुआ है, मैं तो आज तक नहीं समझ पाया। क्या मंत्री जी मुझे समझा सकेंगे, कि महंगाई से मुझे क्या और कैसा फायदा हुआ है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें