वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने अपने शोध में पाया है कि कौवे भी मनुष्यों की तरह
इशारे करते हैं। जैसे मनुष्य चीजों को दिखाने के लिए इशारे करते हैं ऐसे
ही कौवे अपने पंखों को हिलाकर इशारे करते हैं। सालों पहले वैज्ञानिकों ने
यह पता लगा लिया था कि रावेन प्रजाति के कौवे अन्य पक्षियों के मुकाबले
बहुत ज्यादा तेज दिमाग के होते हैं।
शोध के लेखक सिमोन पिका ने कहा कि लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब रावेन को
मनुष्यों की तरह इशारे करते हुए देखा गया है। ऐसी बातें जंगली जीवों में
विरले ही नजर आती हैं। सिमोन पिका जर्मनी के मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट फार
ओरनिथोलाजी में जीवविज्ञानी हैं। लाइव साईंस ने पिका के हवाले से लिखा है
कि रावेन को मनुष्यों की तरह इशारे करते हुए देखने के लिए उनके दल ने
जंगलों की खूब खाक छानी है।
उन्होंने कहा कि अब वह अपने दल के साथ रावेन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले
अन्य इशारों की जांच पड़ताल करेंगे। फिलहाल उनके शोध के अनुसार रावेन भी
चीजों की ओर इंगित करने के लिए मानवों की तरह इशारे करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें