बुधवार, 13 जून 2012

दिग्विजय सिंह ने की नरेंद्र मोदी की रावण से तुलना

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मोदी को 'विकास पुरुष' बताए जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि विकास के मामले में रावण का भी 'ट्रैक-रिकॉर्ड' अच्छा था.दिग्विजय सिंह ने कहा कि दंभ की वजह से रावण का जो अंजाम हुआ, उसे सब जानते हैं, इसी तरह मोदी को भी ये बात समझना चाहिए.नरेंद्र मोदी को इस तरह आड़े हाथों लेने से पहले दिग्विजय सिंह संजय जोशी के साथ सहानुभूति जता चुके हैं जिन्हें मोदी के विरोध की वजह से पार्टी से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें