मोहनलालगंज (लखनऊ)। कानपुर से तारपीन का तेल व पेंट लेकर आ रही डीसीएम
रविवार रात जुनाबगंज रोड स्थित बलसिंह खेड़ा के पास आग का गोला बन गई।
पुलिस के मुताबिक, कानपुर से पेंट व तारपीन तेल लादकर लखनऊ के लिए रवाना
हुई डीसीएम पर ड्राइवर ने कुछ सवारियां बैठा ली थीं। तेज रफ्तार से दौड़ती
गाड़ी बलसिंह खेड़ा के सामने से गुजर रही थी कि उसमें आग लग गई। सड़क पर
दौड़ती डीसीएम देखते ही देखते आग का गोला बन गई। उसके डाले पर सवार दो लोग
जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से कूद पड़े। सिर के बल गिरने से दोनों गंभीर
रूप से घायल हो गए। इस बीच ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी रोकी और उतरकर भाग
निकला। डीसीएम पर बैठी सवारियां भी खिसक लीं। ग्रामीणों ने पुलिस और फायर
ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही सड़क पर तड़प रहे दोनों घायलों को सीएचसी
पहुंचाया। दमकल की दो गाड़ियों को पेंट व तारपीन तेल के कारण धू-धूकर जल
रही डीसीएम को बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मार्ग पर
यातायात ठप रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने जली गाड़ी
को क्रेन से हटाकर रास्ता साफ कराकर यातायात शुरू करवाया। सीएचसी के
डॉक्टरों ने दोनों घायलों की हालत नाजुक बताते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर
रेफर कर दिया। पुलिस ने जेब से मिले कागजात के आधार पर दोनों की पहचान
मोहनलालगंज के गांव खजेहटा निवासी अमृतलाल व गोरखपुर निवासी राजीव यादव के
रूप में की। राजीव को खलासी व अमृतलाल को मजदूर बताया जा रहा है। पुलिस का
मानना है कि पेंट व तारपीन तेल से लदी डीसीएम पर सवार किसी व्यक्ति द्वारा
बीड़ी पीने की वजह से आग लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें