आप सब की तरह मैं भी आमिर खान के सत्यमेव जयते टीवी कार्यक्रम का बेशब्री से इन्तजार कर रहा था। अपनें अनोखे और सामाजिक सरोकारों से सराबोर कार्यक्रम बनानें के लिए प्रसिद्ध श्रीमान आमिर नें सत्यमेव जयते का निर्माण कर एक बार फिर अपनें सच्चे भारतीय होनें का एहसास कराया है। उनका आज का धारावाहिक कन्या भ्रूण हत्या जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर केन्द्रित था। एक सकारात्मक कार्यक्रम के लिए आमिर जी को हार्दिक बधाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें