गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

मानवीय द्रष्टिकोण या सत्यमेव जयते का प्रमोशन?


   
     फिल्म स्टार आमिर खान के मानवीय द्रष्टिकोण की हमेशा सराहना हुई है। राम लखन ऑटो चालक के बेटे की शादी में पहुँच कर आमिर नें एक बार फिर सुर्खियाँ बटोरी हैं। इसे आमिर का मानवीय द्रष्टिकोण कहा जाये या फिर अपनें नए टीवी कार्यक्रम सत्यमेव जयते के लिए प्रमोशन का एक नया और अनोखा तरीका। आप भी बताइए आप क्या मानते हैं? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें