बुधवार, 11 अप्रैल 2012

मुलायम और अखिलेश के समाजवाद का फर्क

          उत्तर प्रदेश में समाजवाद का परिष्कृत रूप आम लोगों को काफी भा रहा है। सत्ताधारी समाजवादी पार्टी का वर्तमान स्वरुप अपनें पुरातन स्वरुप से काफी जुदा है। मुलायम का समाजवाद अब अखिलेश के समाजवाद के रूप में जाना जा रहा है। पुराना "मुलायम समाजवाद" जहाँ कंप्यूटर और अंग्रेजी विरोधी था, वही अखिलेश का समाजवाद इन्हीं पावों पर खड़ा हुआ है। लैपटाप वितरण के लुभावनें वादे से अखिलेश के समाजवाद नें युवाओं में अपनी खासी पैठ बनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें