वकीलों की पार्किंग व्यव्स्था
यह कोई पतली गली नहीं बल्कि अच्छी-खासी चौड़ी सड़क है। लेकिन बेतरतीब खड़ी की गयी मोटर साइकिलों की वजह से इस पर पैदल चलना भी दूभर है। यह हांल है इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के सामनें की सड़क का। इसे कहते हैं वकीलों के दुपहिया वाहनों की दबंगई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें