दिन-रात सोशल नेटवर्किंग साइटों पर ईमानदारी का तराना छेड्नें वालों को यूपी के विधान सभा चुनावों में अब प्रत्याशियों के रूप में तमाम नए ईमानदार विकल्प मिल रहे हैं। लखनऊ की १७५, कैंट विधान सभा सीट, जहाँ से मैं खुद सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) का प्रत्याशी हूँ, वहीं मेरी पार्टी नें पूर्वी से इंदु सिंह को मैदान में उतारा है। मध्य से कमला कान्त त्रिवेदी जैसे ईमानदार व्यक्ति को राजनीती के सड़ांध मारते नाले को साफ़ करनें की जिम्मेदारी सौपी गयी है। क्या अब आप लोगों का कर्त्तव्य नहीं बनता है कि आप इन नए ईमानदार लोगों की मदद करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें