शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

"भाई की मदद करो"

      मै लखनऊ की १७५, कैंट विधान सभा सीट से सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) का प्रत्याशी हूँ। कृपया फेसबुक के मित्र हमारी मदद करें। कैंट वह सीट है, जहाँ से कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता जोशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। आपके जो भी मित्र और रिश्तेदार यहाँ निवास करते हैं कृपया उन तक मेरा नाम और मोबाइल नं पहुचाने का कष्ट करें। आज मुझे चुनाव चिन्ह मिल जायेगा। वह भी आपको बताऊंगा। आपका अपना- सुशील अवस्थी "राजन" प्रत्याशी, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) १७५, कैंट विधान सभा क्षेत्र, लखनऊ,  मोबाइल- 9454699011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें