" २ जी मतलब, ए. राजा जी और पी चिदंबरम जी "
२ जी मतलब ए. राजा जी और पी चिदंबरम जी, जिसमे एक जी... राजा जी जेल में हैं, वहां वे दूसरे जी चिदंबरम जी को आज कल खूब याद कर रहे हैं| राजा जी को पूरा भरोसा है कि एक न एक दिन दूसरे जी भी जल्द ही अपनी करनी का फल भोगनें जेल में जरुर पधारेंगे| हालाँकि इन दोनों डबल जी को ईमानदार लेकिन बेईमानों के नेता मनमोहन जी नें बचानें में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी| श्रीमान मनमोहन जी अमेरिका से वचन उचारे हैं कि अपनें मंत्रियों का वह बचाव करते रहेंगे, लेकिन देश की जनता का वे महंगाई और भ्रष्टाचार से बचाव नहीं करेंगे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें