लखनऊ की कैंट विधान सभा सीट अब महत्त्वपूर्ण हो चुकी है, क्योंकि यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जो इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं| भाजपा की इस परंपरागत सीट पर सपा नें बेहद कमजोर श्रीमती सुरेश चौहान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है| सुनिए आज मै इन प्रत्याशी महोदया के आवास गया, वहां जो नज़ारा मैनें देखा आप भी देखिये, श्रीमती चौहान के पतिदेव लोगों से मिल रहे थे, वह भी सिर्फ चड्ढी पहन कर, बनियान भी उनके बदन पर नहीं थी| जबकि कुछ महिलाएं भी वहां अपनी फरियाद लिए खड़ी थी,श्रीमती चौहान जो इस समय गीतापल्ली वार्ड से पार्षद हैं, वहां अता-पता न था| क्या ये लक्षण हैं भावी विधायक के? मेरी समझ में एक बात नहीं आयी, कि जब विधायकी श्रीमान चौहान जी को ही चड्ढी की तरह संभालनी है, तो फिर पार्टी नें टिकट श्रीमती चौहान को क्यों दिया?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें