रविवार, 17 जुलाई 2011

"हठधर्मिता करेगी कांग्रेस और बसपा का सफाया"

      मुझे तो लगता है कि केंद्र और यू.पी. सरकारों की हठ धर्मिता उनके सर्वनाश का कारण बनेगी| यूपी  सरकार द्वारा डॉ. सचान हत्याकांड में अपनाई गयी हठधर्मिता, कि उनकी हत्या नहीं की गयी, बल्कि डॉ. साहब ने आत्म हत्या की है| जबकि रामदेव और अन्ना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अपनाई गयी हठ धर्मिता उसका सफाया कर देगी| आप क्या मानते हैं? बता सकते हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें