सोमवार, 13 जून 2011

पत्थर के इन्सान बनाम हाड़ मांस इन्सान

बिजली पर बिजली गिर रही है| अब तो लखनऊ में भी बिजली की समस्या होने लगी है| पूरे उत्तर प्रदेश में तो पहले ही यह संकट अपने विकराल रूप में था, लेकिन अब राजधानी वासी भी बिजली माता के इंतजार में रातें काटते हैं| गाँव से बत्तर हालत है भाई ....बड़ा कष्ट  है....| अम्बेडकर पार्क, रमाबाई रैली स्थल, कांसीराम स्मारक, बौद्ध विहार शांति उपवन जगमगा रहे हैं| जहाँ पत्थर के इन्सान निवास करते हैं वहां की बिजली गयी तो समझो किसी न किसी अधिकारी की नौकरी गयी, पर जहाँ हाड़ मांस वाले इन्सान निवास करते हैं वहां की व्यवस्था कौन देखता है? आपको पता चले तो कृपया  मेरे मोबाइल 9454699011  पर बताना| आपका आजीवन एहसानमंद  रहूँगा|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें