उत्तर प्रदेश की 2012 की भावी राज्य सरकार के स्वरुप का अंदाज़ा लगाना बड़ा ही मुश्किल काम है| फिर भी जब अंदाज़ा ही लगाना है तो आइये हम और आप सब मिल कर अंदाज़ें| ज्ञानी-अज्ञानी सबको मै आमंत्रित करता हूँ कि बताइए यूपी की भावी सरकार किसकी होनी चाहिए और क्यों? क्या हमें मायावती की सरकार को एक और बार सेवा का अवसर देना चाहिए? या मुलायम के सत्ता इंतजार को ख़त्म कर देना चाहिए? या फिर भाजपा को भी सरकार बनाने के लिए दिया गया एक अवसर ठीक रहेगा? कांग्रेस की राहुल ब्रिगेड के बारे में आपकी क्या राय है? और भी कई पार्टियाँ यूपी की राजनीती में सबल बनकर उभर रहीं हैं| हमारी आपकी सबकी सोंच मायने रखती है| क्योंकि सरकार हम और आप ही बनाते हैं|
ek chance BJP ko dena chahiye........
जवाब देंहटाएंonly bjp. kyun ki mehngayi sirf bjp hi control kar sakti hai. vishwas na ho to background check kar lo bjp ka.
जवाब देंहटाएं